पिता ने लगाया हत्या का आरोप
फैजाबाद। कोतवाली नगर क्षेत्र के लवकुश नगर वजीगंज जप्ती मोहल्ला में किराये के मकान में रह रहे ई-रिक्शाचालक युवक 30 वर्षीय पंकज गुप्ता ने पत्नी से रार के बाद पंखे के हुक में फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गयी।
घटनाक्रम के अनुसार पंकज अग्रहरि पुत्र जयनारायण अग्रहरि अपने पिता के बल्लाहाता स्थित घर से अलग होकर पत्नी के साथ लवकुश नगर में रहता था और ई-रिक्शा चलाकर आजीविका चला रहा था। आये दिन पति पत्नी में झगड़ा होता था जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो जाती थी। शुक्रवार शनिवार की रात्रि भी दोनों में झगड़ा हुआ। पंकज मानसिक रूप से इतना व्यथित हुआ कि आधी रात में फांसी लगा लिया। रात्रि लगभग 1.30 बजे जब पत्नी ने उसे पंखे से लटकते हुए देखा तो आसपास के लोगों को सूचना दिया। पंकज को उतारकर जिला चिकित्सालय लाया गया जहां तैनात चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक युवक के पति जय नारायण ने आरोप लगाया है कि उसे पुत्र ने आत्महत्या नहीं किया बल्कि उसकी हत्या की गयी है।