अयोध्या। पुलवामा के आतकंवादी हमले में शहीद हुए जवानों को युवा पत्रकार मोर्चा की तरफ से कचहरी के पीछे शहीद उद्यान गार्डन में पत्रकारों ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि देने के साथ ही 2 मिनट का मौन रखा। इस मौके पर पत्रकार राकेश सिंह ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी खाली नहीं जाएगी इसका बदला पूरा देश मिलकर लेगा, और आतंकवाद का सफाया होगा इस अवसर पर अजय श्रीवास्तव, सुबोधि श्रीवास्तव, प्रभाकर चौरसिया, वीएन पांडे, अम्बिका नंद त्रिपाठी, राकेश यादव, रामतीर्थ विकल, राजेन्द्र दूबे, बृजेश कुमार सेन ,धर्मेंद्र चौरसिया, महताब खान ,दिल राज सोनकर, विकास अस्थाना ,पंकज सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।
कैंडल जलाकर युवा पत्रकार मोर्चा ने अर्पित की श्रद्धांजलि
5
previous post