मौलश्री व पाकड़ के 21 पौधे किये रोपित
अयोध्या। पर्यावरण को शुद्ध रखने एवं उसके संरक्षण के लिए यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की स्थानीय साकेत इकाई ने आज स्काउट भवन में वृहद वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई ।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए इकाई सचिव अनुज कुमार भज्जा ने बताया की यूथ हॉस्टल एसोसिएशन द्वारा समय समय पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता और उसके संरक्षण की प्रतिबद्धता व्यक्त की जाती रही है । राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर की ट्रैकिंग में पर्यावरण का विशेष ध्यान रखा जाता है । इस वर्ष एनवायरमेंट सेवा संस्थान और स्काउट गाइड की जिला संस्था के साथ मिलकर स्काउट भवन के प्रांगण में आजीवन सदस्य विवेक जैन के संयोजन में मौलश्री,पाकड़, आदि के 21 वृक्षों का रोपण किया गया। इस मौके पर उपस्थित सभी प्रबुद्ध जनों ने केरल में हुई हथिनी की मौत पर एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
वृक्षारोपण के मौके पर यूथ हॉस्टल के इकाई चेयरमैन अनूप मल्होत्रा,अध्यक्ष अनुराग वैश्य उपाध्यक्ष डॉ परेश पांडेय,आजाद सिंह,अवधेश अग्रहरि, रितेश जायसवाल, ललित रंजन भटनागर, विवेकानंद पांडेय, गौरव सिंह व एनवायरमेंट सेवा संस्थान के श्रवणजीत कनौजिया एवं अभिषेक प्रताप सिंह, स्काउट गाइड संस्था के महेंद्र सिंह, वंदना पांडेय, प्रतिभा सिंह,संगीता चौरसिया, जितेंद्र कुमार, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, गिरीश चंद्र वैश्य,राजेन्द्र प्रसाद वर्मा,मुकेश साहू,अंश जायसवाल आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।