फैजाबाद । साहसिक क्रियाकलापों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहित करने वाली संस्था यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की स्थानीय साकेत इकाई ने बर्डमैन के रूप में प्रसिद्ध एवं इकाई उपाध्यक्ष आजाद सिंह का समारोह पूर्वक सम्मान किया । आजाद सिंह को केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो, नई दिल्ली के उत्तरी क्षेत्र में नियुक्त किया गया । नगर स्थित होटल के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में यूथ हॉस्टल के पदाधिकारियों ने मिलकर अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर आजाद सिंह का सम्मान किया।
इस अवसर पर आयोजित बैठक के संदर्भ में अधिक जानकारी देते हुए इकाई सचिव अनुज कुमार वैश्य भज्जा ने बताया कि फैजाबाद में इकाई सदस्यता अभियान चलाकर यूथ हॉस्टल की सदस्यता बढ़ाएगी और 29 नवंबर को भारत के रंग यूथ हॉस्टल के संग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बैठक में राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर पर आयोजित ट्रेकिंग कार्यक्रमों से सभी को अवगत कराया गया।सिविल लाइन स्थित यूथ हॉस्टल पार्क में वृक्षारोपण सदस्यों द्वारा किये जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया। समारोह में अध्यक्ष अनुराग वैश्य, चेयरमैन अनूप मल्होत्रा, उपाध्यक्ष डॉ परेश पांडेय,प्रशान्त केसरवानी, आशीष महेन्द्रा, अमित रस्तोगी, अवधेश अग्रहरि, धनंजय तिवारी, विजय तिवारी, विवेक जैन, अमित रस्तोगी आदि मौजूद रहे।
3