in ,

यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ने किया जलीय जीवों का अध्ययन

सरयू में राज्य शाखा ने अयोजित किया अभियान

अयोध्या । यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा द्वारा जलीय जीव जागरूकता अभियान के तहत सरयू नदी में गुप्तार घाट से अयोध्या तक भ्रमण किया। नौका भ्रमण के दौरान अभियान को प्रादेशिक चेयरमैन जेपी शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

डॉल्फिन बोट,कैटफिश बोट और टूना बोट पर तैनात कैप्टन आजाद सिंह विवेकानंद पांडेय, भारती पाठक के नेतृत्व में सदस्यों ने जलीय जीवों के बारे में अध्ययन किया। साथ ही कार्यक्रम संयोजक श्री विवेक जैन के निर्देशन में सभी ने सरयू वेटलैंड के पक्षियों के बारे में जाना। सभी प्रतिभागियों ने अयोध्या के स्थानीय पकवानों का आनंद भी लिया और यूथ हॉस्टल के वास्तविक उद्देश्य “घूमो और दूसरों को घूमने के लिए प्रेरित करो* को साकार किया।

इस अभियान में राज्य शाखा से प्रादेशिक सचिव विजय भूषण जायसवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष रवि कुमार सिंह, प्रादेशिक संगठन मंत्री आलोक अग्रवाल, प्रादेशिक आईटी हेड संदीप उपाध्याय व सुमन शर्मा आदि की मौजूदगी ने अभियान को महत्ता प्रदान की ।

जागरूकता अभियान में इकाई चेयरमैन अनूप मल्होत्रा, इकाई अध्यक्ष अनुराग वैश्य, इकाई सचिव अनुज भज्जा, इकाई कोषाध्यक्ष प्रशांत केसरवानी के साथ गोविल जायसवाल, अमित रस्तोगी, उत्तम बंसल, पार्थ अग्रवाल, दीपक रस्तोगी, संजय मिश्रा, पवन अग्रवाल, नमन रस्तोगी,मोना रस्तोगी,शीतला पांडेय,अंश कुमार जयसवाल, अंजली गुप्ता, वंदना पांडेय, भास्कर पांडेय,सोनी पांडेय, गीतिका मिश्रा व अन्य मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  विकास कार्यो का समय पर फीड कराएं डाटा और करें उसका अनुश्रवण : गौरव दयाल

What do you think?

Written by Next Khabar Team

डिप्लोमा इंजीनियर संघ लोनिवि का हुआ क्षेत्रीय अधिवेशन

नेताजी सुभाष के सपनों का भारत बनाना है : रमेश दास वेदांती