यूथ हास्टल एसोसिएशन ने किया शिक्षको का सम्मान

by Next Khabar Team
A+A-
Reset


अयोध्या। शिक्षक समाज का दर्पण होता है और यदि शिक्षक अपनी पूरी प्रतिभा के साथ कार्य करता है तो निश्चित ही समाज आगे बढ़ सकता है। उक्त विचार यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की साकेत इकाई के द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय मोहन श्रीवास्तव ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य एवं कवियत्री डॉ स्वदेश मल्होत्रा ने की। पूर्व उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं यूथ हॉस्टल के संस्थापक रिचर्ड् सरमन की प्रतिमा पर अतिथियों ने माल्यार्पण किया एवं इकाई अध्यक्ष अनुराग वैश्य ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया। यूथ हॉस्टल की राज्य शाखा के साथ साकेत ईकाई द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह में साकेत महाविद्यालय के भूगोल विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अंजनी कुमार सिंह ,ताइक्वांडो प्रशिक्षक भगवान दास अग्रवाल, अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय सनाहा के प्रधानाध्यापक राजन कुमार, अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक आजाद सदक और कनौसा कॉन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज की शिक्षिका शिल्पी अग्रवाल को समारोह पूर्वक सम्मानित किया। समारोह में शिक्षकों ने समाज के प्रति अपने दायित्व कर्तव्यों आदि की चर्चा की बेहतर समाज बनाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की गई । समारोह का सफल संयोजन इकाई उपाध्यक्ष डॉ परेश पांडेय ने किया।समारोह के अंत में इकाई चेयरमैन एवं प्रादेशिक उपाध्यक्ष अनूप मल्होत्रा ने आए हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सफल संचालन विवेकानंद पांडेय ने किया।
समारोह में रामजीत यादव, शीतला पांडेय, आजाद सिंह,प्रशांत केसरवानी, शुभम रघुवंशी ,अवधेश अग्रहरि, विवेक जैन,आशीष महेन्द्रा,धनञ्जय तिवारी,रोहित पाल,ज्योति मल्होत्रा, निधि महेन्द्रा,महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya