सड़ा गला शव फंदे से लटकता मिला
अयोध्या। कैंट थाना क्षेत्र मे मोहल्ला ककरही बाजार निवासी 40 वर्षीय युवक राजेश कुमार पुत्र स्व. फूलराज ने पत्नी वियोग में घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका विवाह अम्बेडकरनगर जनपद के आलापुर निवासिनी माया के साथ हुआ था।
राजेश कुमार बढ़ईगीरी का काम करता था। इसकी पहली पत्नी का जब देहांत हो गया तो उसने माया से विवाह कर लिया। बीते दिनों राजेश व माया के झगड़ा हुआ तो माया अपने दो बच्चों के साथ मायका आलापुर चली गयी। बताते हैं कि राजेश के घर से जब दुर्गंध आने लगी तो आसपास के लोगों ने झरोखे से झांककर देखा तो राजेश का शव लटकता हुआ दिखाई पड़ा। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया सूचना मिलने के बाद हसनू कटरा चौकी प्रभारी मनोज सिंह मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोडवाया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि राजेश का शव सड़ गया था इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मौत 5-6 दिन पहले ही हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।