जिला अस्पताल के मरीजों व तीमारदारों को वितरित किया भोजन
अयोध्या। वैश्विक कोरोना महामारी के साथ शुरू की गई इस लड़ाई में जहां देश का हर नागरिक कहीं न कहीं अपने तरीके से लड़ रहा है। वहीं अयोध्या नगर के कुछ नव युवाओं ने भी इस वैश्विक महामारी को हराने के लिये आगे आ रहें है। जिसका एक उदाहरण नगर क्षेत्र के बल्लहता निवासी युवा समाजसेवी शंकर जायसवाल व उनके साथियों ने मिल कर अस्पतालों में भर्ती मरीज व उनके तीमारदारों के साथ-साथ ड्यूटी दे रहे 108, 102 व एएलएस एम्बुलेंस चालकों एवं एमटी को भोजन का पैकेट पहुँचा कर एक सच्चे नगरक का फर्ज अदा कर रहें है।उनकी इस पहल से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐसे प्रयास लगातार देखने को मिल रहे। जहां आज पूरे देश को अगले 14 दिनों तक के लिए लॉक डाउन किया गया है वहीं इस बीच प्रशासन ने भी कह दिया है कि जो जहां है वहीं रहें और उसको उसी जगह पर भोजन आदि की व्यवस्था की जाएगी। जिसको देखते हुए बल्लाहाता निवासी शंकर व उनके साथियों को दिल से नमस्कार करना हमारा फर्ज भी बनाता है। उनके उस कार्य में युवा साथी पृथ्वी यादव, फहीम, श्यामजी विश्वकर्मा, विवेक गुप्ता, अभय कुमार दुबे आदि युवा जुड़े है। युवाओं ने आम जनमानस से अपील भी की है कि अगर किसी को भी ऐसे गरीब व बेसहारा उनको दिखे तो वह तत्काल उनसे संपर्क करें उसे तुरंत राहत पहुचाई जाएगी।