स्वामी विवेकानन्द जयंती पर युवाओं ने किया रक्तदान

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या।युवाओं के लिए आदर्श स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व मानवता की सच्ची सेवा के लिए अयोध्या के युवाओं का रक्तदान करना अनुकरणीय उदाहरण है, एक व्यक्ति का रक्तदान चार व्यक्तियों को जीवनदान देता है । उक्त विचार रग रग में राम रक्तदान महाशिविर के उद्घाटन अवसर पर नगर निगम अयोध्या के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने व्यक्त किये।

राजकीय श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या में सपना फाउंडेशन औरसपना फाउंडेशन  के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस रक्तदान शिविर में पंजिकृत 51 में से 18 महादानियों ने रक्तदान किया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश के निदेशक डॉ विकासेंदु, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश शर्मा एवं यूथ हॉस्टल के मेघालय राज्य के प्रादेशिक सचिव देवाशीष चक्रवर्ती विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति रही।शिविर संयोजक अनूप मल्होत्रा ने बताया की स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया जाता है ।

जिसमें आज 18 रक्तदानियों ने अपना रक्त समाज को दान किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आरोग्य भारती अवध प्रांत सह मंत्री डॉ उपेंद्र मणि त्रिपाठी एवं वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ पियूष गुप्ता ने अपना सक्रिय योगदान प्रदान किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि महंत गिरीशपति त्रिपाठी व निदेशक डॉ विजय, अधीक्षक डॉ राकेश शर्मा को अनूप मल्होत्रा, डॉ उपेन्द्र मणि व बृजेन्द्र दुबे ने अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया। साथ ही प्लास्टिक मुक्त अयोध्या एवं स्वच्छता और मेरा स्वास्थ्य मेरी जिम्मेदारी का संकल्प दिलाते हुए सभी को कपड़े का थैला भेंट किया।

इसे भी पढ़े  दहशतगर्दी लाती है नेशनल-एंग्जायटी : डा. आलोक मनदर्शन

सपना फाउंडेशन के कार्यक्रम निदेशक बृजेन्द्र कुमार दूबे ने सर्व प्रथम रक्तदान कर शिविर प्रारंभ किया। रक्तदान शिविर में यूथ हॉस्टल के अध्यक्ष अनुज कुमार वैश्य, आशीष महिंद्रा,विवेक जैन, सचिन सोनी, अरविंद अग्रवाल तथा वन्दना पांडेय,अरुण कपूर, नवीन पसरिचा, अंश कुमार,अनीता अग्रवाल ,मीरा पाण्डेय,ध्रुव अग्रवाल,प्रवीण कुमार चतुर्वेदी आदि ने रक्तदान किया। शिविर व्यवस्थाओं में सचिव भारती वैश्य,अंशिका सिंह अमरेश कुमार पांडेय, हरिओम चतुर्वेदी,पीयूष मिश्रा, पम्मी गुप्ता, रोशनी, अनुराधा आदि ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya