फैजाबाद। पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के लंगड़ा चैकी के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार 20 वर्षीय राजा तिवारी पुत्र हनुमान प्रसाद तिवारी निवासी बीकापुर की मौके पर ही मौत हो गयी। पूराकलन्दर थानाध्यक्ष वीर सिंह ने आनन फानन में राजा तिवारी को जिला चिकित्सालय पहुंचाया परन्तु तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। थानेदार ने बताया कि दुर्घटना करने वाली कार को पकड़ लिया गया है।
मार्ग दुर्घटना में युवक की मौत
102
previous post