फैजाबाद। जीआरपी ने रूटीन चेकिंग के दौरान फैजाबाद रेलवे स्टेशन पर तीन संदिग्ध युवको को देखा। पुलिस को देखकर तीनों युवक भागने लगे तो जीआरपी के जवानों ने दौड़ाकर उन्हें धर दबोचा। पकड़े गये तीनों युवक अन्तर्राज्यीय ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य निकले और सभी बिहार प्रदेश के निवासी हैं।
रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय, उप निरीक्षक उमेश चन्द्र वर्मा, आरक्षी राणा प्रताप सिंह, श्रीकांत यादव, अनिल कुमार सिंह, फिरोज अहमद प्लेटफार्म नम्बर एक पर चेकिंग कर रहे थे तभी तीन युवक भागने लगे जिन्हें पुलिस दल ने दौड़ाकर धर दबोचा। पूंछताछ के बाद पकड़े गये तीनों युवको ने बताया कि वह चलती ट्रेन व प्लेटफार्म पर यात्रियों के सामान चुराया करते थे। ट्रेन चोरों के पास से 12600 रूपये नकद बरामद हुआ है। चोरों की शिनाख्त 25 वर्षीय मिथुन राम पुत्र स्व. मुन्नी लाल जनपद आरा बिहार, 24 वर्षी शम्भू बेलदार पुत्र सुदामा बेलदार निवासी झुग्गी झोपड़ी आरा रमना मैदान भोजपुर बिहार, और 18 वर्षीय संजय राम पुत्र राजीन्द्र राम निवासी आरा भोजपुर बिहार के रूप में हुई है। जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बताया कि पकड़े गये मिथुन राम के विरूद्ध आईपीसी की धारा 380, 411, शम्भू बेलदार के विरूद्ध आईपीसी की धारा 380, 379, 411 और संजय राम के विरूद्ध आईपीसी की धारा 379 व 411 के तहत मुकदमा कायम कर जेल भेजा गया।
ट्रेनों में चोरी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार
12
previous post