गेंद निकालने के लिए कूदा था युवक
सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सत्तीचौरा क्षेत्र के बडागांव निवासी युवक अरशद पुत्र अनीस उम्र लगभग 20 वर्ष सुबह गाँव के ही हनुमान मंदिर के पास स्थित बुजुरू बाबा पर किक्रेट मैच खेल रहे थे।अचानक बाल बगल के चमखरी तालाब में चली गयी।जिसे निकालने के लिये तालाब में युवक कूद गया।डूबता हुआ देख साथियों ने निकालने का प्रयास किया।असफल होने पर गुहार लगायी।गुहार सुनकर स्थानीय ग्रामीणों के साथ मो0 अकरम,गोली,असलम के साथ आधा दर्जन पडोसियों ने भी बाहर निकालने का अथक प्रयास चौकी प्रभारी राम अवतार राम की मौजूदगी में किया।विफल होने पर चौकी प्रभारी ने गोता खोरों को बुलाकर मृतक युवक शव का शव तालाब के पानी से बाहर निकलवाया गया।क्रिकेट की गेंद निकालने के चक्कर में डूबकर हुई आकस्मिक मौत पर इतरत अब्बास, मो कलाम, अमीर जाफरी,राजेंद्र गोस्वामी, राजेश प्रताप सिंह आदि ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।