आंदोलन कर रहे युवा कांग्रेसियों को प्रशासन ने किया गिरफ्तार, मुचलके पर किया रिहा
अयोध्या। नए मोटर व्हीकल एक्ट, बिजली की बढ़ती दर, बेरोजगारी, महिलाओं की सुरक्षा, खराब शिक्षा एवं चिकित्सा व्यवस्था, वर्तमान सरकार में प्रेस की स्वतंत्रता का हनन, समेत उत्तर प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ युवक कांग्रेस ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सर्वप्रथम प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेसी नगर के गांधी पार्क में एकत्रित हुए और वहां से मार्च निकालकर मंडलायुक्त कार्यालय की ओर ज्ञापन देने के लिए कूच कर दिया। मौके पर प्रशासन ने भारी पुलिस बल लगाकर युवा कांग्रेसियों को रोकने का प्रयास किया पर आंदोलन की अगुवाई कर रहे प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला मंडलायुक्त को ज्ञापन देने की अपनी मांग पर अड़े रहे। जबरन रोके जाने का गांधीवादी तरीके से विरोध करते हुए युवा कांग्रेसी सड़क पर ही बैठकर “रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम“ गाने लगे।
मौके पर पहुंचे एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, एवं सीओ सदर ने आंदोलन कर रहे युवा कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कर सभी आंदोलनकारियों को बसों में बैठाकर पुलिस लाइन ले जाया गया जहां पर निजी मुचलका भरा कर उन्हें रिहा कर दिया गया। इस अवसर पर आंदोलन की अगुवाई कर रहे प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला ने कहां की शांतिपूर्ण ढंग से ज्ञापन देने जाते वक्त पुलिस ने हमें गिरफ्तार करके यह साबित कर दिया है कि वर्तमान सरकार युवा कांग्रेसी डर चुकी है सरकार हम युवाओं का दमन कर के हमारी आवाज को दबाना चाहती है पर झूठ और फरेब की सरकार, महिला विरोधी ,युवा विरोधी, किसान विरोधी, छोटे व्यापारियों की विरोधी, छात्र विरोधी सरकार के खिलाफ हम लगातार आंदोलन करते रहेंगे। हम सरकार को बता देना चाहते हैं की वह हमारी आवाज को दबा नहीं सकते। एनएसयूआई नेता शैलेश शुक्ला ने कहा कि आज प्रदेश का छात्र, नौजवान परेशान हैं। एसएससी , लोकसेवा आयोग में भ्रष्टाचार चरम पर है, विश्वविद्यालयों में छात्राओं की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं, विश्वविद्यालयों में प्रवेश, परीक्षा,परिणाम और छात्रावास की हालात खराब हैं।
युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिन मुद्दों परम आंदोलन कर रहे हैं वे मुद्दे जायज एवं जनहित में है जब तक हमारी मांगों पर सरकार अमल नहीं करेगी हमें सरकार के खिलाफ लगातार आंदोलन करते रहेंगे।
इस अवसर पर जिला महासचिव दीपांशु तिवारी, छात्रनेता संदीप यादव, छात्रनेता सात्विक पाण्डेय, अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष मो० बिलाल अंसारी, प्रदेश सचिव रणजीत सिंह, बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष अविनाश कुशवाहा, ठाकुर विकास सिंह, धर्मेंद्र सिंह फास्टर, छात्रनेता राम आशीष वर्मा, रुदौली विधानसभा अध्यक्ष रामआशीष तिवारी, गोसाईगंज विधानसभा अध्यक्ष राजदेव वर्मा, कांग्रेस जिला महासचिव दिनेश शुक्ला,अजय तिवारी, विशाल तिवारी, शिवम पाठक, , सावन शर्मा, शिवा यादव, शोभित शुक्ला, शिवांग सिंह, विकास तिवारी, कमल पांडे, शुभम तिवारी, श्रेयांश, अरुण, दीपक तिवारी, सुमित,आशीष गुप्ता, प्रेम प्रियदर्शी, अखिलेश सिंह, देवांश शास्त्री, अंकित चौधरी, भीम वर्मा, अर्जुन वर्मा समेत सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
3 Comments