दीक्षान्त समारोह की सांस्कृतिक संध्या पर हुआ कवि सम्मेलन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 24 वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर 19 सितम्बर, 2019 को स्वामी विवेकानंद सभागार में सांय 6 बजे सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित, कवि डॉ0 कलीम कैसर, अशोक टाटंबरी, मानसी द्विवेदी, मुकुल महान, वाहिद अली, सरला शर्मा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया। कवि सम्मेलन में कवियों ने अपने कविता पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अशोक टाटम्बरी ने मां सरस्वती वंदना के साथ अपनी शैली में कवि सम्मेलन की शुरुआत की। लखनऊ की कवयित्री एवं गजल गायिका सरला शर्मा ने प्रेरणात्मक कविताएं तथा मोहब्बत के तरानों के साथ श्रोताओं का मनमोह लिया। मुकुल महान ने व्यंगात्मक तथा हास्य से जुड़ी कविताएं पेश की तथा सरकारी अस्पताल पर व्यंग प्रस्तुत किया। वाहिद अली ने देश की धार्मिक एकता को बढ़ावा देने की बात की तथा तिरंगे व देशप्रेम से जुड़ी पंक्तियाँ प्रस्तुत की। मानसी द्विवेदी ने अयोध्या फैजाबाद की पावन धरती पर कविताएं सुनायी। कवि सम्मेलन का संयोजन कर रहे डॉ0 कलीम कैसर ने अपनी गजल सुनाकर सुधि श्रोताओं को बाँधे रखा। कवि सम्मेलन में बाल कवि शिवेन्द्र विक्रम सिंह ने देश भक्ति से ओतप्रोत कविता सुनायी एवं विश्वविद्यालय की शिक्षिका डॉ0 प्रतिभा त्रिपाठी ने चुपके से तेरा नाम लिये जाए सिसकिया… गजल प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के पूर्व विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित की उपलब्धियों पर एक डॉक्युमेंट्री फिल्म दिखायी गई। कार्यक्रम में कुलपति द्वारा कवियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेटकर सम्मानित किया गया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 आशुतोष सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 विनय मिश्र ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 विनोद श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती आरती दीक्षित, कार्यपरिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह, मुख्य नियंता प्रो0 आर0 एन0 राय, प्रो0 अशोक शुक्ला, प्रो0 एम0 पी0 सिंह, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 एस0एस0 मिश्र, प्रो0 अनूप कुमार, डॉ0 शैलेन्द्र वर्मा, डॉ0 नीलम यादव, डॉ0 अनिल यादव सहित अन्य शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya