अयोध्या। युवक कांग्रेस द्वारा नगर निगम को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें मांग की गयी है कि नगर फैजाबाद की गुदड़ी बाजार चौराहे से परिक्रमा तक की रोड , राम प्रसाद बिस्मिल वार्ड में बहू बेगम यूनिटी स्कूल से कश्मीरी मोहल्ला मजार तक की रोड, व राम प्रसाद बिस्मिल वार्ड में पंडित जवाहरलाल नेहरू पार्क को तत्काल बनवाने की मांग, नियांवा चौराहे से जमथरा तक की रोडख् अवधपुरी वार्ड में जलकल विभाग के सामने से अमर नाथ पांडे के घर तक की रोड, अवधपुरी वार्ड में बेनीगंज चौराहे से देवेंद्र पांडेय वकील के घर तक की रोड का जीर्णोद्धार कराया जाय। युवक कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आरिफ आब्दी ने कहा है कि यह सभी मार्ग नगर के मुख्य मार्ग हैं जिनकी स्थिति बहुत खराब है जिससे आम जनमानस को बहुत ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इसको तत्काल प्रभाव से बनवाना चाहिए। बिलाल अंसारी ने कहा कि अगर यह मांगे 20 नवंबर तक नहीं मानी गई तो हम आमरण अनशन पर बैठने पर बाध्य होंगे इस मौके प्रियंका गांधी राहुल गांधी फोरम के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह पास्टर यूथ कांग्रेस के फिरोज अंसारी संदीप सिंह वसीम खान अश्वनी सिंह मधुर डॉ विनोद गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
बदहाल मार्गों को लेकर युवक कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
20
previous post