अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर में हुई अंतर्विभागीय खेल प्रतियोगिता
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग आवासीय परिसर द्वारा अंतर्विभागीय खेल प्रतियोगिता के तहत वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो0 एम0 पी0 सिंह, और विशिष्ट अतिथि डॉ0 मनीष सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की शुरूआत की। वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में शारीरिक शिक्षा संस्थान ने एमबीए विभाग को 30-18 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही एमसीजे विभाग को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। वही महिला वर्ग में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान संस्थान की टीम प्रथम स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षा संस्थान, एमबीए विभाग और एमसीजे विभाग के खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की। निर्णायकों में अमर सिंह, अनुज पाल, अभिलाषा सिंह, विकास यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। क्रीड़ा प्रभारी डॉ0 मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि 21 अक्टूबर को स्टूडेंट एमिनिटी सेंटर में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन अपराह्न 2 बजे से होगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खेलप्रेमी और छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।