मिल्कीपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी के 30वीं पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाते हुए युवा कांग्रेस अयोध्या द्वारा कोरोना महामारी में कुमारगंज बाजार सब्जी मंडी शिवनाथपुर ,अकमा , बलारमऊ, पिठला में आम जनमानस को मास्क लगाने एवं बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलने के लिए प्रेरित किया गया तथा मास्क वितरण किया गया.
जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस संजय तिवारी ने लोगों से अपील की कि इस कि इस महामारी में आवश्यक कार्यों से ही अपने घरों से निकले एवं मास्क एवं की सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहे राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि भारत देश के युवाओं की जान कहे जाने वाले भारत रत्न प्राप्त भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। हम सबके प्रेरणा दायक,जिन्हें हम कभी नहीं भुला सकते।जिन्होंने मतदान करने की उम्र 21 से 18 वर्ष की, कंप्यूटर युग में क्रांति लाएं, पंचायती राज व्यवस्था की नींव रखी, नवोदय विद्यालयों की नीति लाई।
दूरसंचार में क्रांति लाई, एमटीएनएल को लाया जिससे दूरसंचार में और भी उन्नति हो सके, राष्ट्रीय शिक्षा नीति एनपीई की घोषणा की इस देश को बनाने के लिए व सवारने के लिए राजीव गांधी ने कई कदम उठाए।जिनकी आज देश की जनता प्रशंसा करती हैं। देश उनके कार्यों को कभी भूल नहीं सकता है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सोशल मीडिया के प्रदेश महासचिव शैलेन्द्र पाण्डेय वरिष्ठ नेता महिपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष अमानीगंज तेज बली पाण्डेय एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेश शुक्ल ,उमा शंकर पाल ,अरविंद यादव, अनुप मिश्र सहित अन्य साथी मौजूद रहे।