फैजाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी का जन्म दिवस महानगर युवा कांग्रेस कमेटी विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए बनाएगी । उक्त जानकारी महानगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष करन त्रिपाठी ने शनिवार को कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में में दी। उन्होंने बताया कि महानगर युवा कांग्रेस कमेटी के साथ साथ एनएसयूआई के युवा साथी भी मिलकर इस समारोह में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के बारे में बताते हुए श्री करन त्रिपाठी ने बताया कि 19 अगस्त को अयोध्या राम की पैड़ी स्थित गांधी पार्क और प्रतिमा की सफाई तत्पश्चात साकेत महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा । 20 अगस्त को राजीव गांधी के जन्मदिवस पर सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क से कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन तक सद्भावना पदयात्रा रैली आयोजित की जाएगी जिसमें महानगर युवा कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य समस्त छात्र संगठन के छात्र और कार्यकर्ता शामिल होंगे। तत्पश्चात कमला नेहरू भवन कांग्रेस कार्यालय पर राजीव गांधी के जन्मदिवस पर गोष्ठी का भी आयोजन किया गया है।जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद निर्मलखत्रीजी शामिल होंगे इसके साथ-साथ सभी कांग्रेस के वरिष्ठ सम्मानित नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे । इसके साथ साथ करन त्रिपाठी ने शनिवार को ही अपनी पुरानी महानगर युवा कांग्रेस कमेटी को भंग कर दिया और बताया कि जल्द ही अयोध्या महानगर के 60 वार्डों के अध्यक्षों की नियुक्ति के साथ सैकड़ों की संख्या में नए ऊर्जावान नौजवानों को उनके कद के अनुरूप महानगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई जाएगी एवं जल्द ही भव्य कार्यक्रम के द्वारा कार्यक्रम के द्वारा समस्त पदाधिकारियों को निर्मल खत्री के द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा इसके साथ महानगर युवा कांग्रेस कमेटी के समस्त कार्यकर्ता एवं तमाम युवा साथी सब मिलकर फैजाबाद में अपने कॉंग्रेस को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं इस मौक्े पर रणजीत सिंह शाहनवाज खान शिवम विश्वकर्मा अनस मुमताज ,शाहरुख काजी, अवध किशोर तिवारी, सचिव मोहम्मद शाहिद ,शिवम सिंह, सेवादल के उपाध्यक्ष संजय वर्मा आदि उपस्थित थे।
Check Also
अयोध्या में शोध की अपार संभानाएं : प्रो. नरेंद्र कुमार
-अविवि में इन्नोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप इन टूरिज्म विषय पर व्याख्यान का आयोजन अयोध्या। डॉ. राममनोहर …