रक्तदान के लिए आगे आये युवा : नरेंद्र श्रीवास्तव

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-डेंगू पीड़ितों के लिए राम कृष्ण सेवा फाउन्डेशन ने लगाया रक्तदान शिविर

 

अयोध्या। डेंगू के कहर से पूरे जिले में त्राहिमाम की स्थिति है । मरीजों को प्लेटलेट्स मिलने में बड़ी दिक्कत हो रहा है, लिहाजा इस आपात स्थिति में राम कृष्ण सेवा फाउन्डेशन आगे आया हैं और उसके द्वारा डेंगू पीड़तों के लिए जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें 25 रक्तदाता रक्तदान कर महादानी बनें। कैम्प का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है और युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए जिससे किसी की मौत खून के अभाव में न हो।

संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्त ने कहा कि हर साल डेंगू मरिजों की संख्या बढ़ रही है जिसके लिए सरकार को गम्भीर होना पड़ेगा। यादि जिला चिकित्सालय में एसडीपी डोनेट करने की मशीनें होती तो प्लेटलेट्स को लेकर इतना अफरा तफरी नहीं होती । उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से जिला चिकित्सालय में अतिशीघ्रजिले में डेंगू के कहर से पूरे जिले में त्राहिमाम की स्थिति है । मरीजों को प्लेटलेट्स मिलने में बड़ी दिक्कत हो रहा है, लिहाजा इस आपात स्थिति में राम कृष्ण सेवा फाउन्डेशन द्वारा जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 25 रक्तदाता रक्तदान कर महादानी बनें।

कैम्प का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र कुमार श्रीवास्ताव ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है और युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए जिससे किसी की मौत खून के अभाव में न हो। संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्त ने कहा कि हर साल डेंगू मरिजों की संख्या बढ़ रही है जिसके लिए सरकार को गम्भीर होना पड़ेगा। यादि जिला चिकित्सालय में एसडीपी डोनेट करने की मशीनें होती तो प्लेटलेट्स को लेकर इतना अफरा तफरी नहीं होती । उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से जिला चिकित्सालय में अतिशीघ्र एसडीपी आधुनिक मशीन लगवाने की मांग किया ।

इसे भी पढ़े  उत्कृष्ट शोध के लिए तकनीकी शब्दावली का निर्माण आवश्यक: डॉ. बिजेंद्र सिंह

सिंगल डोनर प्लेटलेट्स मशीन (एसडीपी) की आधुनिक मशीन लगवाने की मांग किया । रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। रक्तदान करने वालों में मो नजर, मो मुंतसिर, पीयूष चौधरी, गौरव द्विवेदी, आशुतोष विश्वकर्मा, सुमित वर्मा,अभय सिंह, प्रमोद कुमार, विजय शुक्ला, आदित्य गुप्ता, सुभाष शुक्ला, राजकुमार वर्मा, श्याम वर्मा, सुमित वर्मा, शिव शंकर वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा अरुणेश वर्मा, राम शंकर शुक्ल,उमेश पांडेय, अमन सिंह व अन्य रहें। इस मौके पर मिन्हाज सुगरा, प्रतिमा यादव, विजय वर्मा, इंद्र प्रीत वेदी, शशि रावत, अंशिका सिंह, पूजा रावत, शैल कुमारी, साधना पुष्कर, शिव चरण गुप्ता, आशीष कौर व अन्य रक्तदाता मौजूद रहें।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya