गोसाईगंज पुलिस ने बरदही बाजार बैरियर के पास से पकड़ा
गोसाईगंज। कोतवाली पुलिस ने एक युवक को चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया। एसएचओ केके मिश्र के मुताबिक अपराधियो के धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान के तहत बरदही बाजार बैरियर के पास से एक युवक को फर्जी नम्बर लगी मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। कड़ी पूंछताछ में युवक ने मोटरसाइकिल चोरी की बात कबूलते हुए निशानदेही पर एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कराया।
एसएचओ ने बताया कि युवक फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर मोटरसाइकिल का उपयोग कर रहा था। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान सुशील सिंह उर्फ टुनटुन पुत्र सत्यनारायण निवासी पहाड़पुर सरैंया कोतवाली गोसाईगंज जनपद अयोध्या के रूप में हुई। अभियुक्त की गिरफ्तारी में एसआई संजीवकुमार,जवाहर पाल,सिपाही मनीष कुमार राम,विवेक कुमार व दीपक कुमार की भूमिका रही।