रूदौली। पटरंगा पुलिस ने एक शातिर अपराधी को तमंचे व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पटरंगा थानाध्यक्ष सन्तोष सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे मुखबिर के सहयोग से अलिया शहीद मोड़ के पास एसआई पवन राठौर ,कांस्टेबिल विजय सरोज व विनय प्रकाश मिश्र ने एक युवक को धर दबोचा । पकड़े गये युवक की पहचान राम सरन वर्मा पुत्र स्व राम नरेश वर्मा निवासी बाकरपुर थाना पटरंगा अयोध्या के रूप में हुई। पुलिस ने युवक के कब्जे से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया युवक एक शातिर अपराधी है जिसके ऊपर पड़ोसी जनपद बाराबंकी व अयोध्या में हत्या,लूट ,चोरी व आयुध अधिनियम के लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज है।जिसे जेल भेजा जा रहा है।
तमंचा व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
15
previous post