अयोध्या। कोतवाली नगर पुलिस क्षेत्र के रिकाबगंज चौकी प्रभारी अमित कुमार व हमराहियों ने मुखबिर खास की सूचना पर मनूचा डिग्री कालेज कंधारी बाजार से अभियुक्त संतोष गुप्ता पुत्र मातादीन गुप्ता निवासी ग्राम सुखारी थाना रौनाही को अवैध 12 बोर के तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरूद्ध मु.अ.सं. 22/2020 आयुद्ध अधिनियम की धारा 3/25 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में उप निरीक्षक अमित कुमार व आरक्षीगण अशोक यादव व शरद यादव शामिल थे।
5