अयोध्या। आगामी लोकसभा चुनाव कोई मामूली चुनाव नहीं है। यह चुनाव देश की दिशा व दशा को तय करने जा रहा है जिसमें नौजवानों की भूमिका अहम होगी। यह बातें पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने शहीद भवन में कहीं। शहीद भवन में नौजवानों की एक बैठक हुई जिसमें विशाल हत्याकाण्ड को लेकर आगामी आन्दोलन की रणनीति बनायी गयी और यह फैसला लिया गया कि जनपद की खराब कानून व्यवस्था को लेकर एक बड़े पैमाने पर आक्रोशित सभा का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रदेश के बड़े नेताओं को बुलाया जायेगा। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला करते हुए पूर्व मंत्री श्री यादव ने कहा कि दोनों सरकारों ने कोई काम नहीं किया। केवल किसानों, नौजवानों, दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों को धोखा देने का काम किया और लोगों को जाति-धर्म में बटने का काम किया। उन्होंने नौजवानों से कहा कि जब भी देश एवं संविधान खतरे में पड़ा है, तब नौजवानों ने उसे बचाने का काम किया है। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़ व संचालन सपा जिला सचिव जय प्रकाश यादव ने किया। प्रवक्ता ने बताया कि आक्रोशित सभा में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व बदायूॅं के सांसद धर्मेन्द्र यादव से सम्पर्क कर आमंत्रित किया जायेगा व सभा की तारीख की घोषणा जल्द की जायेगी। बैठक में नन्हकन यादव, हरिशंकर यादव छोटू, छात्र नेता सूरज यादव, नवनीत सिंह, योगेन्द्र यादव, अंकित गौतम, तुलसीराम यादव, विकास यादव, राम प्रकाश यादव, प्रदीप यादव, अश्वनी दूबे, अशोक यादव, धर्मपाल यादव, रितेश यादव, दिलीप कुमार, मोहम्मद रऊफ आदि मौजूद थे।
Tags Ayodhya and Faizabad लोस चुनाव में नौजवानों की होगी अहम भूमिका
Check Also
ससुराल आए युवक को जिंदा जलाने की कोशिश, लखनऊ रेफर
अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र में अपने ससुराल आए पड़ोसी जनपद बाराबंकी निवासी एक युवक …