कहा षड़यन्त्र के तहत व्यवसायी परिवार पर दर्ज कराया गया मुकदमा
अयोध्या। शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी साकेत गैस एजेन्सी के मालिक विध्ंयाचल यादव के विरूद्ध षड़यन्त्र के तहत फर्जी एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर नाजायज परेशान किये जाने के प्रकरण पर यादव महासभा की बैठक श्रीराधा कृष्ण यादव पंचायती मंदिर अयोध्या में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरविन्द कुमार यादव व संचालन जिला महामंत्री सुखदेव यादव ने की। बैठक को सम्बोधित करते हुए यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामशंकर यादव ने कहा कि विध्यांचल यादव व उनके परिवार को षड़यन्त्र के तहत फर्जी मुकदमें में फंसाने की निन्दा करते हुए कहा यह लड़ाई यादव समाज की नहीं अपितु अन्याय अत्याचार के विरूद्ध है। यादव समाज इस लड़ाई को आर-पार की लडाई लड़ेगा। समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रपाल यादव ने कहा कि इस षड़यन्त्र में यादव समाज से फायदा लेने वाले कुछ सफेदपोश लोग भी शामिल है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगमी 10 मार्च दिन-रविवार समय- प्रातः 11 बजे यादव समाज की एक बड़ी बैठक यादव मंदिर परिसर अयोध्या में बुलायी गयी है जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का निवेदन किया गया है। बैठक में मुख्य रूप से सुरेन्द्र यादव पूर्व अध्यक्ष गन्ना समिति, विंध्याचल यादव, डा0 राम कलप यादव, अभय यादव उपाध्यक्ष मुलायम यूथ ब्रिगेड, जगदीश यादव, रामतेज यादव, डा0 लाल सिंह यादव, डा0 जर्नादन यादव, प्रवेश चन्द्र यादव, उमेश यादव, जितेन्द्र यादव, अंकित यादव, विकास यादव, शंकर प्रताप यादव, राजेन्द्र मणि यादव, आनन्द गोपाल यादव, विजय प्रकाश यादव आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।