बीकापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हैरिंगटनगंज ब्लाक के मुकीमपुर ग्राम सभा के पूरे बलुहन तिवारी का मामला
मिल्कीपुर। बीकापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत इनायतनगर थाना क्षेत्र के शाहगंज बाजार के पास मुकीमपुर ग्राम सभा के पूरे बलूहन गांव में आज सुबह 5 बजे बिजली का करंट लगने से एक 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई तथा करंट की चपेट में आने से परिवार के दो अन्य लोग भी झुलस गए। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त व्यक्त किया तथा परिवार को इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े रहने का भरोसा भी दिलाया है । अजय यादव की मौत से क्षेत्र में सन्नाटा सन्नाटा पसरा हुआ है। क्षेत्र के लोग इस दर्दनाक हादसे पर बहुत ही दुखी हैं।
मंगलवार को सुबह 5 बजे पूरे बलुहन गांव निवासी राम जगत यादव का 20 वर्षीय पुत्र अजय यादव बिजली की करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के भाई ने बताया अजय यादव रात लगभग 10 बजे गांव के अन्य साथियों के साथ दुर्गा पूजा देखने के लिए घर से निकला था, जो लगभग 2ः00 बजे के आसपास घर वापस लौट आया।आने के बाद परिजन व अजय यादव लेटने के लिए चले गए।
सुबह लगभग 5बजे अजय यादव उठ कर जैसे ही घर पर रखी टीन चद्दर की पाइप को छुआ उसमें पहले से प्रवाहित हो रही बिजली का करंट युवक को अपनी चपेट में ले लिया ।आवाज सुनने के बाद मृतक का भाई सूरज व उसकी माता युवक को बचाने के लिए दौड़ी लेकिन अजय के शरीर को छूते ही दोनों लोग करंट की चपेट में आ गए। और वहीं पर गिर पड़े। उठने के बाद परिवार जन हल्ला करने लगे इसके बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह शाहगंज विद्युत उप केंद्र पर फोन कर विद्युत आपूर्ति को बंद कराया गया। लेकिन तब तक अजय यादव की मौत हो चुकी थी। मृतक का पिता राम जगत यादव दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं जो घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थे।
पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है तथा परिवार को इस घड़ी में उनके साथ रहने का भरोसा भी दिलाया है हैरिंग्टनगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राम ललन कोरी , धर्मपाल यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष यादव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्ता ने मृतक के घर पहुंच कर घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और परिवार को दुख की इस घड़ी में साथ रहने का भरोसा दिलाया।