-खंडासा थाना क्षेत्र के ढोली आसकरन पूरे लाल के पास हुई दुर्घटना
मिल्कीपुर। खंडासा थाना क्षेत्र के ढोली असकरन पूरे लाला के पास दवा लेने जा रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खंडासा थाने के ढोली असकरन गांव निवासी जितेंद्र कुमार 20 वर्ष पुत्र दिनेश कुमार बाइक से पड़ोसी महिला गीता पत्नी बद्री प्रसाद को लेकर बरियारपुर निजी चिकित्सक के यहाँ दवा कराने जा रहा था, पीछे से गदुरही बाजार की तरफ से आ रही एक पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
आनन फानन में सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल जितेंद्र को सीएचसी मिल्कीपुर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल महिला गीता को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक वाहन चालक हेलमेट नहीं पहना था।खंडासा थानाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने बताया कि पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।