अयोध्या। लखनऊ हाइवे पर कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक घायल हो गया। एनएचएआई की एंबुलेंस से उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया गया की रौनाही थाना क्षेत्र के सनाहा गांव निवासी युवक मुकेश (28) पुत्र हरपाल के ममेरे भाई की कुछ दिन पूर्व सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मंगलवार की शाम मुकेश तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने मामा के घर इसी थाना क्षेत्र के राजाराम का पुरवा गया था। देर रात वापस घर लौटते समय सोहावल ओवरब्रिज पर एक कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।
मामले की खबर पर एनएचएआई एंबुलेंस के ईएमटी हुकुम सिंह और पायलट अभिषेक कुमार ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया तो इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने पैर में फ्रैक्चर होने के कारण उसको भर्ती कर लिया।
युवक को किया मृत घोषित
अयोध्या। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर निवासी युवक रामधीरज (24) पुत्र परशुराम को मंगलवार की देर रात गंभीर हाल में जिला अस्पताल लाया गया। परीक्षण के बाद इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।
जिला अस्पताल के मेमो पर नगर कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। युवक को अस्पताल लाने वाले उसके ममेरे भाई राम स्वारथ ने बताया कि रामधीरज ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था।