पुलिस की हिरासत में युवक की मौत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-अयोध्या से गिरफ्तार कर रुद्रपुर ले जा रही थी उत्तराखंड पुलिस

अयोध्या। सिद्धार्थनगर जनपद निवासी एक युवक की उत्तराखंड पुलिस की हिरासत में मौत हो गई। अस्पताल के मेमो पर नगर कोतवाली पुलिस ने शव का डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया है। उत्तराखंड पुलिस ने युवक को रुद्रपुर कोतवाली में दर्ज एक धोखाधड़ी और कूटरचना के मामले में पकड़ा था। युवक को मृत घोषित किए जाने के बाद पुलिस मौके से फरार हो गई।

सिद्धार्थनगर जनपद के बर्डपुर थाना क्षेत्र स्थित महुलानी गांव निवासी भास्कर पांडेय (30) पुत्र रामेश्वर पांडेय पड़ोसी जनपद गोंडा स्थित नंदिनी नगर महाविद्यालय में विधि का छात्र था और अयोध्या कोतवाली के रामपैड़ी क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर 18 जुलाई से वह अयोध्या के परमहंस महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा दे रहा था। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र से उत्तराखंड पुलिस ने उसे रुद्रपुर में दर्ज एक धोखादड़ी और कूटरचना के मामले में गिरफ्तार किया था और \प्राइवेट वाहन से लेकर वापस रुद्रपुर जा रही थी। इसी दौरान हाइवे पर रौनाही थाना क्षेत्र में भास्कर की तबियत बिगड़ गई तो पुलिस टीम उसको लेकर जिला अस्पताल पहुंची।

रुद्रपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक दीपक कौशिक और उनकी टीम के सिपाही अमित जोशी और दिलीप तथा चालक सूरज एक युवक भास्कर पांडेय को शुक्रवार की रात 9.10 बजे लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया तो ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया और शव को मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजवा दिया। मृतक के पिता रामेश्वर पांडेय और साले शुभम त्रिपाठी ने बताया कि मध्य रात्रि बाद उनको फोन आया और भास्कर के अयोध्या जिला अस्पताल में होने की बात कही गई। इसके बाद संबंधित नंबर स्विच आफ हो गया। यहां आने पर पता चला कि भास्कर की पुलिस हिरासत में मौत हो गई है।

इसे भी पढ़े  सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार अधेड़ की मौत

सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि परिवार के अनुरोध पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनामा करवा वीडियोग्राफी के बीच शव का डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अभी परिवार ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है। शिकायत और पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई कराई जाएगी।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya