अयोध्या। विभागीय प्रोन्नति प्रक्रिया के तहत जिले में तैनात दो डिप्टी एसपी को अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रोन्नति मिली है। इनमें से एक को एसएसपी ने प्रोन्नति चिन्ह लगा कर उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुए बधाई दी है।
जिले में पुलिस उपाधीक्षक यातायात के पद पर तैनात डा राजेश तिवारी और पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात डा अर्चना सिंह को प्रोन्नत कर अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
प्रोन्नति सूची जारी होने के बाद शनिवार को एसएसपी राजकरन नय्यर और एसपी देहात अतुल कुमार सोनकर ने नव प्रोन्नत एएसपी डा अर्चना सिंह के कंधे पर प्रोन्नति चिन्ह लगाया।