-सांस लेने की समस्या पर मेडिकल कालेज में कराये गये थे भर्ती
गोसाईगंज। कस्बे के प्रतिष्ठित व्यवसाईं अविनाश चन्द्र अँगियार डब्बू का निधन हो गया। उन्हें कई दिनों से सांस लेने की तकलीफ थी। जिसपर उन्हें दर्शननगर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जंहां से डाक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया था। जंहा मंगलवार को दोपहर को उनकी मौत हो गयी।
अविनाश चन्द्र एक हंसमुख,मिलनसार और हर सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर भागीदारी करने वालो में से थे। उनके निधन को अँगियार समाज के महामंत्री गोपीनाथ ने इसे अपने समाज की एक अपूर्णनीय क्षति बताई।उनके निधन पर भाजपा नेता शेखर जायसवाल,ब्यापारी नेता अरविन्द सिंह,हेमंत गुप्ता,प्रदीप जायसवाल,अनुपम पांडे, प्रेम प्रकाश गुप्ता,बैकुंठनाथ गुप्ता,चेयरमैन रमेशचन्द्र पप्पू,सभासद शशिकुमार अँगियार,प्रशांत गुप्ता आदि ने शोक प्रकट किया।