अयोध्या विधायक ने चौपाल लागाकर सुनी जनसमस्याएं
फैजाबाद। अयोध्या विधानसभा के ग्राम सभा सुक्खापुर इटौरा व अकवारा गजराज का पुरवा में अयोध्या विधानसभा के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को लेकर चौपाल लगाई। इस चौपाल में जिले के सभी विभागों के ब्लॉक स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे जिन्होंने जन समस्याओं को सुना और विधायक के निर्देशानुसार उस पर अति शीघ्र कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। विधायक ने मोदी सरकार की आयुष्मान योजना के बारे में लोगों को जागरूक किया व चौपाल की प्रमुख समस्याओं में आवास शौचालय राशन कार्ड और वृद्धा पेंशन जैसी समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु अयोध्या विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस ग्राम सभा में भी कैंप लगाकर पात्रों के फार्म भरे जाएं और उन पर समयबद्ध तरीके से कार्यवाही करते हुए सभी पात्रों को योजना का लाभ दिलाने की व्यवस्था करें। विधायक ने कहा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों और युवाओं की सरकार है जो हर हालत में उत्तर प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों का विकास सुनिश्चित करेगी और इस दिशा में कार्य कर रही है। पेयजल व्यवस्था आवागमन के लिए सुंदर मार्ग आवास शौचालय और रोजगार के अवसर उपलब्ध हो यही योगी सरकार की प्राथमिकता है। इस दिशा में योगी सरकार के सभी मंत्री और विधायक प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर प्रत्येक ग्राम सभा में चौपाल का आयोजन कर रहे हैं। जिससे जनता की समस्याओं का त्वरित और उचित निस्तारण हो सके।
चैपाल में मुख्य रूप से भाजपा के मंडल अध्यक्ष हरिभजन गोंड, जिला उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह, खण्ड विकास अधिकारी के.डी. गोस्वामी, ए.डी.ओ पंचायत एस टी. कृष्णकान्त यादव, ए.बी.एस.ए. विकास खंड पूरा, दिनेश मिश्रा, डॉ. ओमप्रकाश सिंह, ग्राम सचिव शिवांगी सिंह, रमेश कुमार लिपिक जिला पूर्ति ऑफिस, सुषमा जायसवाल ब्लाक कार्डिनेटर, हेमन्त कुमार यादव जे.ई दर्शननगर, ललित कुमार लेखपाल, ग्राम प्रधान रामभवन वर्मा, देवता प्रसाद पटेल, बृजेश तिवारी तथा डॉक्टर्स, ए.एन.एम. व आशाबहु सहित सैकड़ो की संख्या में ग्राम सभा के नागरिक उपस्थित रहे।