प्रखर वक्ता राजबहादुर यादव का निधन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

समाजवादियों व वामपंथियों में शोक की लहर

फैजाबाद। हरदिल अजीज प्रखर वक्ता समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव व राजबली स्मारक इण्टर कालेज के प्रबन्धक 58 वर्षीय राजबहादुर यादव का निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही समाजवादियों व उनके शुभचिन्तकों में शोक की लहर दौड़ गयी। सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने स्व. यादव के निधन को अपूर्णनीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि वे अच्छे संगठनकर्ता थे और पार्टी के लिये दिन-रात सोचते रहते थे। सपा महनगर मोहम्मद कमर राईन ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि हमेशा कार्यकर्ताओं का सम्मान करते थे और पार्टी की रीतियों-नीतियों के बारे में विस्तार से समझाया करते थे। निधन की खबर सुनते ही अयोध्या स्थित टेढ़ी बाजार आवास पर शोक प्रकट करने वालों का ताॅंता लगा रहा। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि स्व. राजबहादुर यादव का लखनऊ लोहिया संस्थान में अपरान्ह 2.45 बजे निधन हो गया। उनका अन्तिम संस्कार अयोध्या में किया जायेगा। प्रवक्ता ने बताया कि शोक प्रकट वालों में पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद, पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन, पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव, पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय, गोशाईगंज के पूर्व विधायक अभय सिंह, रूदौली के पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रूश्दी, विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा, हीरालाल यादव, छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिमेष प्रताप सिंह राहुल, सपा जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, महासचिव बख्तियार खान, महानगर अध्यक्ष मो0 कमर राईन, महासचिव श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष कमलेन्द्र पाण्डेय, हामिद जाफर मीसम, पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव, पारसनाथ यादव, दान बहादुर सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप, विनय मौर्य मोनू, मोहम्मद एजाज अहमद, शैलेन्द्र यादव, मो0 असलम, बीकापुर के चेयरमैन जुग्गीलाल यादव, रूदौली के चेयरमैन जब्बार अली, गोशाईगंज के चेयरमैन रमेश कसौधन पप्पू, भदरसा चेयरमैन प्रतिनिधि मो0 राशिद, जयसिंह यादव, हरेन्द्र यादव, जाकिर हुसैन पाशा, छेदी सिंह, सत्यनारायण मौर्य, चैधरी बलराम यादव, शक्ति जायसवाल, जमीर खाॅं अक्कू, गजराज तिवारी, हाजी असद, अनिल यादव बब्लू, सुरेन्द्र यादव, संजय यादव, मोहम्मद अपील बब्लू, सनी यादव, शिवबरन यादव पप्पू, कृष्ण कुमार पटेल, छोटेलाल यादव, सियाराम निषाद, डाॅ0 वे प्रकाश यादव, सपा पार्षद दल के नेता विशाल पाल, सपा पार्षद रामभवन यादव, धर्मेन्द्र शुक्ला, कमलेश सोलंकी, लक्ष्मण कनौजिया, औरंगजेब खान, मोहम्मद फरीद, मोहम्मद नौशाद, देवेश सिंह मिक्की, इरशाद इदरीशी, श्रीचन्द यादव, बाल योगी रामदास, महन्थ अनिल मिश्रा, नन्हकन यादव, मंसूर इलाही, संजय सिंह, सरफराज नसरूल्लाह, छात्रनेता सूरज यादव, आभाष कृष्ण यादव, शाहबाज खान लकी, प्रदीप श्रीवास्तव, तालिब खान, उमेश यादव, राकेश यादव, राकेश पाण्डेय, भानु प्रताप सिंह, छोटेलाल यादव, हरीश सावलानी आदि ने शोक प्रकट किया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya