कहा भारत गंगा-जमुनी तहजीब का देश
फैजाबाद। भारत गंगा-जमुनी तहजीब का देश है। देश की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार इतिहास व संविधान से मजाक कर रही है। शहरों व इमारतों का नाम बदलने से इस देश व प्रदेश का भला नहीं होगा। विकास व आपसी भाईचारे से ही देश का भला होगा। यह बातें पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने शहीद भवन में आयोजित मसौधा ब्लाक की बैठक में कहीं। बैठक की अध्यक्षता बीकापुर विधान सभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल व संचालन महासचिव डा. अनिल यादव ने किया। बैठक में जोन व सेक्टर प्रभारी मुख्य रूप से मौजूद थे। पूर्व मंत्री श्री यादव ने कहा कि शहरों व इमारतों का नाम बदलने से कुछ नहीं होने वाला है। भाजपा की सरकारें प्रमुख मुद्दों से देश की जनता का ध्यान भटका रही है। देश की जनता आगामी 2019 के लोकसभा के चुनाव में जवाब देगी। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि बीकापुर विधान सभा के ब्लाक सोहावल, मसौधा, बीकापुर के जोन, सेक्टर प्रभारियों की अलग-अलग बैठक कर निर्देशित किया गया कि आगामी 18 नवम्बर को विशेष पुनरीक्षण मतदाता सूची अभियान में सभी बूथों पर बूथ प्रभारी मौजूद रहेंगे। बैठक में बीकापुर विधान सभा के प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, जिला सचिव जय प्रकाश यादव, बीकापुर चैयरमैन जुग्गीलाल यादव, संजय यादव, अशोक यादव, रामअचल यादव आलू नेता, आनन्द यादव, गंगाराम वर्मा, अमरनाथ यादव, नईम अहमद, देवशरण, राकेश यादव, सती प्रसाद, श्याम यादव, गोविन्द यादव, धर्मपाल यादव आदि मौजूद थे।