योगी सरकार ने मिल्कीपुर को दी करोड़ों की सौगात: गोरखनाथ

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

कहा कुछ युवाओं द्वारा सोशल मीडिया में प्रदर्शित किया जा रहा भटकाव

फैजाबाद। भाजपा विधायक बाबा गोरखनाथ ने बताया कि मिल्कीपुर विधानसभा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा करोड़ो की सौगातें प्रदान की गयी है। इनमें पांच करोड़ की लागत से सड़को का निर्माण, राजकीय इंटर कालेज की स्थापना, मिनी स्टेडियम का निर्माण, नवीन राजकीय नलकूप की स्थापना व ब्लाक मुख्यालय को जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण शामिल है।
उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार गरीबों, शोषितों व वंचितों के हित को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। सबका साथ सबका विकास के सिद्धान्त पर चलते हुए सरकार द्वारा लिये गये लोकहितकारी फैसलों का लाभ समाज के सभी वर्गो को प्राप्त हो रहा है। सोशल मीडिया को लेकर उन्होने कहा कि आजकल कुछ युवाओं द्वारा सोशल मीडिया में भटकाव प्रदर्शित किया जा रहा है। कुछ लोग फोटो में परिवर्तन करके किसी के प्रति भ्रम समाज में फैला रहे है। यह अपराध की श्रेणी में आता है। इनमे से कई के उपर मुकदमा भी पंजीकृत हुआ है। उन्होने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के तहत आलोचना करने का अधिकार सभी को है। परन्तु वह आलोचना व्यक्तिगत न होकर तथ्यपूर्ण हो। सोशल मीडिया पर चर्चा विकास को अथवा किसी की कार्यप्रणाली को लेकर होनी चाहिए। इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह डिम्पल मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya