कहा कुछ युवाओं द्वारा सोशल मीडिया में प्रदर्शित किया जा रहा भटकाव
फैजाबाद। भाजपा विधायक बाबा गोरखनाथ ने बताया कि मिल्कीपुर विधानसभा को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा करोड़ो की सौगातें प्रदान की गयी है। इनमें पांच करोड़ की लागत से सड़को का निर्माण, राजकीय इंटर कालेज की स्थापना, मिनी स्टेडियम का निर्माण, नवीन राजकीय नलकूप की स्थापना व ब्लाक मुख्यालय को जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण शामिल है।
उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार गरीबों, शोषितों व वंचितों के हित को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। सबका साथ सबका विकास के सिद्धान्त पर चलते हुए सरकार द्वारा लिये गये लोकहितकारी फैसलों का लाभ समाज के सभी वर्गो को प्राप्त हो रहा है। सोशल मीडिया को लेकर उन्होने कहा कि आजकल कुछ युवाओं द्वारा सोशल मीडिया में भटकाव प्रदर्शित किया जा रहा है। कुछ लोग फोटो में परिवर्तन करके किसी के प्रति भ्रम समाज में फैला रहे है। यह अपराध की श्रेणी में आता है। इनमे से कई के उपर मुकदमा भी पंजीकृत हुआ है। उन्होने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के तहत आलोचना करने का अधिकार सभी को है। परन्तु वह आलोचना व्यक्तिगत न होकर तथ्यपूर्ण हो। सोशल मीडिया पर चर्चा विकास को अथवा किसी की कार्यप्रणाली को लेकर होनी चाहिए। इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह डिम्पल मौजूद रहे।