दलितों, पिछड़ों को शिक्षा से वंचित करने का षड़यंत्र कर रही योगी सरकार : चौधरी लौटनराम

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

सामाजिक न्याय सम्मेलन का हुआ आयोजन

अयोध्या। भाजपा शासन में सबका साथ सबका विकास और राष्ट्रवाद ढोंग साबित हुआ है। उक्त बातें राष्ट्रीय निषाद संघ के राष्ट्रीय सचिव व समाजवादी नेता चौधरी लौटनराम निषाद ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कहीं। उन्होंने जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो भाजपा के बड़े से बड़े नेता एक जाति विशेष की सरकार का प्रचार कर गैर यादव व गैर जाटव अति पिछड़ी व अति दलित जातियों को भ्रमित किया। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में 86 में 56 यादव एस0डी0एम0 चयनित कराये जाने का झूठा प्रचार कर गैर यादव अति पिछड़ी जातियों के बीच यादवों के प्रति नफरत की भावना पैदा करने का षड़यंत्र किया। जबकि सच्चाई यह थी कि उस समय 30 में 5 यादव एस0डी0एम0 हुए थे। लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अनिल यादव ने तीन वर्षीय कार्यकाल में कुल 97 एस0डी0एम0 चयनित हुए थे जिसमें 14 यादव, 18 एस0सी0 व 29 गैर यादव पिछड़ी जातियों के थे। जब किसी चौकी का इंचार्ज व थानाध्यक्ष यादव उपनाम धारी नियुक्त होता था तो उसे मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव का रिश्तेदार बताया जाता है। उक्त प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय निषाद संघ के राष्ट्रीय सचिव चौ0 लौटनराम निषाद ने कहा कि सपा सरकार पर यादवों की सरकार का आरोप लगाने वाली भाजपा क्या अति पिछड़ी व अति दलित जातियों की विशेष भर्ती की और करेगी?
निषाद ने भाजपा से पूछा है कि पुलिस भर्ती, शिक्षक भर्ती, ए0पी0ओ0 भर्ती, पी0सी0एस0जे0, प्राध्यापक भर्ती आदि में अति पिछड़े, अति दलित वर्ग के कितने अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। योगी सरकार पिछड़ों व दलितों को पीछे करने व उनकी शिक्षा को बाधित करने के लिए तरह-तरह के षड़यन्त्र कर रही है। उन्होंने बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा को भाजपा का एजेन्ट व मायावती पर भाजपा से सॉंठ-गॉंठ का आरोप लगाया। मायावती दलित है दौलत की भूखी है। मान्यवर कांशीराम के मिशन को मायावती ने कमीशन में बदल दिया है। श्री निषाद ने कहा कि भाजपा ने अब तक एक भी जनकल्याणकारी योजना शुरू न कर भेदभाव पूर्ण कार्य कर पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों को पीछे करने के काम में जुटी हुई है। समाजवादी पार्टी की सरकार ने बिना भेदभाव के कन्या विद्याधन योजना, छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजना, 18 लाख विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण, 38 लाख बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, 56 लाख माताओं, बहनों को समाजवादी पेंशन, गम्भीर बीमारी इलाज सहायता योजना, लोहिया आवास योजना, जनेश्वर मिश्र ग्राम्य विकास योजना, यू0पी0 100 पुलिस सेवा, एम्बुलेंस सुविधा, किसान कर्जमाफी, किसान बीमा योजना, 5 लाख की किसान व मछुआ दुर्घटना बीमा सहायता आदि सहित तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जिसे योगी सरकार ने खत्म कर गरीबों पिछड़ों, दलितों, विद्यार्थियों, महिलाओं, दिव्यांगों के साथ घोर अन्याय किया। सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री गंगासिंह यादव व संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया। सम्मेलन में बाबूराम गौड़, छोटेलाल यादव, पारसनाथ यादव, श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, हामिद जाफर मीसम, वेद प्रकाश यादव, के0के0 पटेल, ओ0पी0 पासवान, जगदीश यादव, विजय निषाद, मोतीराम निषाद, जे0पी0 यादव, अनिल यादव, शैलेन्द्र यादव आदि लोग मौजूद थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya