जनेश्वर मिश्र सेवा फाउंडेशन व संकल्प संस्थान ने चार दिनों मे 44 लोगों से कराया रक्तदान
अयोध्या। जिला अस्पताल में जनेश्वर मिश्र सेवा फॉउंडेशन और संकल्पसंस्थान के तत्वधान में चौथे दिन पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए 1 दर्जन नौजवानों ने रक्तदान किया अब तक शिविर में 44 नौजवानों ने रक्तदान किया है।रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले मो सलमान,कुल्लू मौर्य,अमित प्रकाश वर्मा, मयूर शुक्ला, विवेक राज,
संदीप पाण्डेय,श्याम बाबू,अमित कौशल,राज बाबू कुशवाहा,शहबाज,रवि यादव ने रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।रक्तदान शिविर में समाजसेवी रविन्द्र तिवारी ने कहा कि शहीद वीर जवानों की स्मृति में सेना के जवानों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए चलाए गए इस रक्तदान शिविर से एकत्रित रक्त से सैकड़ो लोगों की जान बचेगी।रक्तदान शिविर में बढ़चढ़कर रक्तदान कर किसी का जीवन बचाये।।रक्तदान शिविर के आयोजक जनेश्वर मिश्र सेवा फॉउंडेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने कहा कि सभी नवजवान साथियों को रक्तदान की इस मुहिम से जुड़ना चाहिए।। रक्तदान शिविर में रविंद्र तिवारी, अरुण पाण्डेय,अंशु सिब्बल, अशोक सिंह,आशीष तिवारी करन,प्रतीक पाण्डेय शुभम, देवानंद मिश्र,आदि लोग मौजूद रहे।