तीन दिवसीय योग शिविर का समापन
अयोध्या। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज से सम्बद्ध केंद्र ग्रामर्षि पंडित राम कुमार पाण्डेय ग्रामोदय आश्रम पी.जी.कॉलेज वीरसिंहपुर सरैया,सया,अम्बेडकर नगर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रयौगिक योग प्रशिक्षण शिविर में योग आचार्यों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश चंद्र तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा- योग हमारे जीवन के लिए नए स्वास्थ्यवर्धक आयाम प्रस्तुत करता है। जीवन को स्वस्थ और दीर्घकालिक बनाने के लिए योग की परम आवश्यकता है। भूमंडलीकरण का यह दौर विभिन्न प्रकार के रोग और व्याधियों को लेकर आ रहा है इससे निपटने के लिए योग सबसे कारगर उपाय है। समापन समारोह का प्रारंभ वाग्देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। केंद्र समन्वयक डॉ.नरेंद्र कुमार पाण्डेय ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और तीन दिवसीय योग कार्यशाला में हुए कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
विगत 3 दिनों से चल रहे इस कार्यशाला में योग आचार्यों द्वारा योग के विभिन्न आयाम पर सैद्धांतिक चर्चा के साथ साथ व्यावहारिक और सटीक क्रिया विधि का प्रयोग किया गया। विद्यार्थियों को योगासनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और कार्यस्थल पर क्रिया रूप में करके दिखाया गया।अध्यक्षीय उद्बोधन मे महाविद्यालय के प्राक्टर डॉ. चंद्र प्रकाश मिश्र ने इस सुखद और स्वास्थ्यवर्धक लाभ कारी आयोजन के लिए समन्वयक डॉ.नरेंद्र कुमार पाण्डेय को विशेष साधुवाद दिया। तीन दिवसीय इस प्रायोगिक योग प्रशिक्षण शिविर में योगाचार्य आलोक तिवारी और संतोष कुमार तिवारी ने शिविरार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ.विन्ध्यमणि, डॉ.विनोद गौड़,डॉ.विकास सिंह, पारितोष सिंह, रमजूराम आदि ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया। अंत में केंद्र समन्वयक डॉ. नरेंद्र कुमार पाण्डेय ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।