अवध विवि की छात्राओं द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रौढ़, सतत् एवं प्रसार शिक्षा विभाग द्वारा संचालित एम0ए0 प्रसार शिक्षा एवं ग्रामीण विकास एवं पी0जी0 डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग तथा बी0वाक् फैशन डिजाइनिंग एण्ड गारमेण्ट्स टेक्नोलॉजी की छात्राओं द्वारा 08 मार्च से 14 मार्च, 2019 तक जेल परिसर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए मण्डलीय कारागार अयोध्या में महिला बंदियों के लिए पॉलीथिन मुक्त कौशल विकास कार्यक्रम के तहत जूट एवं पेपर क्राफ्ट पर आधारित सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यशाला के दूसरे दिन 09 मार्च को मण्डलीय कारागार अयोध्या में विश्वविद्यालय के प्रौढ़, सतत् एवं प्रसार शिक्षा विभाग के निदेशक प्रो0 अनुप कुमार, सहायक निदेशक डॉ0 सुन्दर लाल त्रिपाठी एवं डॉ0 सुरेन्द्र मिश्र की निगरानी में मण्डलीय कारागार के जेलर सी0पी0 त्रिपाठी एव उप जेलर कुमारी अभिलाषा की उपस्थिति में महिला कारागार की बंदियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। कार्यशाला के प्रशिक्षण में जूट बैग, वॉल हैगिंग, जूट डेकोरेटिंग आइटम एवं पेपर डेकोरेटिंग आइटम तैयार करने की विधि पर फैशन डिजाइनिंग की शिक्षिका शालिनी पाण्डेय एंव श्रेया श्रीवास्तव द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सात दिवसीय कार्यशाला में महिला बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मण्डलीय कारागार अयोध्या के अधीक्षक बृजेश कुमार की विशेष पहल पर यह आयोजन किया जा रहा है।