in

एसएन एकेडमी में धूमधाम से मना महाशिवरात्रि पर्व

छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गयी झांकी

अयोध्या। शारदा निकेतन एस एन एकेडमी जालपा अयोध्या के प्रांगण में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा महाशिवरात्रि पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन किया गया। जिसका शुभारंभ डॉ. प्रदीप खरे भूतपूर्व प्राचार्य साकेत महाविद्यालय के कर कमलों द्वारा किया गया। जिसमें ईश्वर के विभिन्न स्वरूपों द्वारा मनुष्य के जीवन के यथार्थ को भव्य झांकी द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसमें शंकर जी, कृष्ण जी ,लक्ष्मी नारायण जी, भारत माता ,राम जी, पैगंबर ,ईसा मसीह, गुरु नानक साहब आदि रूप में स्कूल की छात्र छात्राएं शिवानी अंशिका रितु मुस्कान न्यासा अभय अशरफ कबीर ओम ने भागीदारी की ।इस सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने में मुख्य रूप से स्कूल की अध्यापिका वैशाली ,योगिता एवं ब्रह्म कुमारी की बहनों ने अपना पूरा सहयोग दिया, शीला मैम कार्यक्रम में आए हुए सभी आगंतुकों का व ब्रह्मकुमारी बहनों का स्वागत अभिनंदन किया। विद्यालय के प्रबंधक मुकेश मल्होत्रा ने बताया कि सभी धर्मों में जातियों का सम्मान करना चाहिए और समय-समय पर बच्चों को ऐसे कार्यक्रम कराते रहने चाहिए जिससे वह अपनी सांस्कृतिक व सभ्यता के बारे में जान सकें। विद्यालय की प्रधानाचार्य कंचन मल्होत्रा ने बच्चों के इस प्रयास को काफी सराहा और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर ब्रह्म कुमारी शशि, अर्पिता ,अर्चना ,रेनू ,शीलू, अंजलि ,रामजीत ,एवं एस एन एकेडमी के समस्त स्टाफ सत्या, सुमन, आकृति ,रूबी, ममता, सभीबा, शालिनी ,शीला, सिद्धार्थ आदि सभी लोग मौजूद थे ।कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ किया गया।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

शोषण विहीन समाज ही पूरा कर सकता है शहीदों के अरमान : सूर्यकांत पाण्डेय

जूट व पेपर क्राफ्ट पर महिला बंदियों के लिए शुरू हुई कार्यशाला