अयोध्या। मजदूर दिवस पर नगर में केटी पब्लिक स्कूल में संस्थाध्यक्ष व प्रख्यात शिक्षाविद डा एच बी सिंह के दिशा निर्देशन में के टी परिवार द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थाध्यक्ष श्री सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया,तत्पश्चात स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना की गई कार्यक्रम के इसी कड़ी में स्कूल के बच्चों द्वारा मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की गई और अध्यापकों सहित अन्य विद्यार्थियों ने द्वारा मजदूर दिवस पर अपने अपने विचार रखे गए। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की अध्यापिका मीनाक्षी श्रीवास्तव ने किया। मजदूर दिवस के अवसर पर उपस्थित स्कूल के बच्चों सहित स्कूल के स्टाफ के समक्ष अपने संबोधन में शिक्षाविद व संस्थाध्यक्ष डा एच बी सिंह ने कहा कि हर मनुष्य मजदूर की भूमिका में है जो अपनी सेवा विभिन्न संस्थाओं में प्रदान कर पारिश्रमिक प्राप्त करता है और परिवार के साथ साथ राष्ट्र के विकाश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वास्तव में ये लोग सम्मान पाने के योग्य हैं। कार्यक्रम के अंत मे उन्होंने संस्था में कार्यरत मजदूरों को सम्मान स्वरूप उपहार व मिठाई देकर सम्मानित भी किया और इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन पर समस्त स्कूल स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका योगेन्द्र गुप्ता,जी पी सिंह,दीक्षा पांडेय,मीनाक्षी अग्रहरि,प्रियंका सिंह,अनिल यादव की रही।
Tags श्रमिक दिवस पर कामगारों को किया सम्मानित
Check Also
प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले हुए प्रारम्भ
-लोक सभा क्षेत्र के सभी 13 ब्लाकों में आयोजित की गई प्रतियोगिता अयोध्या। मकबरा स्थित …