-ठेकेदार के माध्यम से रेलवे ट्रैक पर विद्युत केबल डालने का काम कर रहा था मजदूर
बीकापुर। अयोध्या प्रयागराज रेलखंड पर ट्रेन मालगाड़ी की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बुधवार देर शाम की बताई जाती है। बताया गया कि रायथवा थाना खड़कपुर जनपद मुंगेर बिहार निवासी राजू यादव पुत्र प्रकाश यादव रेल ट्रैक पर ठेकेदार के माध्यम से विद्युत का केबल डालने के लिए मजदूरी का काम करता है।
कुछ दिन पूर्व वह घर से गांव के कुछ लोगों के साथ अयोध्या काम करने आया था। बुधवार शाम को अन्य मजदूरों के साथ पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के भरतकुंड हाल्ट रेलवे स्टेशन के पास काम कर रहा था। इसी दौरान अयोध्या की तरफ से प्रयाग की तरफ जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया तथा पैर कट जाने से युवक राजू यादव गंभीर रूप से घायल हो गया।
साथ में मौजूद अन्य मजदूरों द्वारा एंबुलेंस बुलाकर आनन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक एसके मौर्य ने मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि युवक की मौत अस्पताल लाने के पूर्व हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राजेश कुमार तिवारी अस्पताल पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी किया।
कोतवाली पुलिस को बुलवाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। सीओ राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि घटनास्थल पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में पड़ता है। मृतक के परिजनों को सूचना भिजवाई गई है।