-संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन से की गई निगरानी
मिल्कीपुर । खंडासा पुलिस ने त्योहारों को लेकर अमानीगंज कस्बे में उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह व क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आशीष निगम के नेतृत्व में ड्रोन कैमरे के साथ रूट मार्च किया। कस्बे के विभिन्न संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च कर ड्रोन कैमरा उड़ाकर निगरानी की गई।
मोहर्रम, सावन मेला व कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन नज़र बनाए हुए है। मस्जिदों के इर्द-गिर्द संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है। साथ ही पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। क्षेत्राधिकारी आशीष निगम ने कहा कि अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन ने अवाम से सहयोग व शांति बनाए रखने की अपील करते हुए किसी भी अफवाह या बहकावे में न आने की अपील की है।
क्षेत्राकारी ने बताया कि मुहर्रम त्यौहार में जहां पर ताजिया रखा जाएगा बीट सिपाही, कानूनगो व लेखपाल लगातार निगरानी करेंगे। अराजक तत्वों को चिन्हित किया गया है किसी प्रकार की अफवाह फैलाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।