गोसाईगंज। नगर की दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को देखते हुए पौराणिक नदी तमसा की गहराई व चौड़ाई बढ़ाई जा रही है। इसके लिए पोकलैंड मशीन लगाया गया है जो नगर पंचायत व भाजपा कार्यकर्ताओं की देखरेख में कार्य कर रहा है। बता दें कि गोसाईगंज नगर व आस- पास स्थापित होने वाली सैकड़ों दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन तमसा नदी के महादेवा घाट व सीताराम घाट पर होता है। नदी में पानी कम होने तथा साफ सफाई न होने की वजह से नगर के व्यापारियों ने असंतोष जाहिर किया था। और दुर्गा पूजा समिति का एक प्रतिनिधिमंडल इसके लिए जिलाधिकारी से मिलकर समस्याओं के निवारण की मांग की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर में तमसा की गहराई को बढाने व सफाई कराने के लिए मातहतों को निर्देश दिया था। जिसपर तत्काल अमल करते हुए तीव्र गति से नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों की देखरेख में कार्य शुरू हो गया। हालांकि तमसा नदी पर अतिक्रमण कर खेती कर रहे कुछ किसानों ने नदी की चौड़ाई बढाने को लेकर असंतोष भी जाहिर किया है। इस कार्य में लगाए की सिंचाई विभाग के अवर अभियंता ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्य हो रहा है इसमें किसी की दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad gosaiganj तमसा नदी की गहराई बढाने का कार्य शुरू
Check Also
भव्य दीपोत्सव के साथ सम्पन्न हुआ श्री श्रृंगी ऋषि बाबा महोत्सव
गोसाईंगंज। रामनगरी अयोध्या के प्रथम द्वार श्रृंगी ऋषि आश्रम पर तीन दिवसीय श्री श्रृंगी ऋषि …