अयोध्या। शहर के रामनगर स्थित बायोवेदा क्लीनिक एवं पंचकर्म सेंटर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के द्वारा किया गया। शिविर में 150 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनकी हड्डियों में पोषक तत्वों की मौजूदगी की जांच की गयी। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने अपनी जांच करायी जिसमें उनके भीतर कैल्शियम की कमी निकली। शिविर में न्यूरो व स्पाइन के मरीज बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहना चाहिए। हम परिवार, समाज व राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन तभी कर सकते है जब हम निरोग रहेंगे। इस प्रकार के चिकित्सा शिविरो का आयोजन होते रहना चाहिए। प्रबन्धक डा संजीव सिंह ने बताया कि हड्डियों से सम्बंधित समस्याएं और बीमारियां लगातार हमारे समक्ष आती रहती है। हम अगर हड्डियों के स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे तो उम्र बढ़ने के साथ हमारी हड्डियां कमजोर नहीं होगी। आधुनिक जीवनशैली ने हमारी दिनचर्या और खानपान की आदतों में ऐसा बदलाव किया है कि युवा भी तेजी से इस प्रकार की बीमारियों की चपेट में आ रहे है। इसके लिए जागरुकता काफी आवश्यक है। हमें इस प्रकार की जांच समय समय पर कराते रहना चाहिए। इस अवसर पर डा वीके सिंह, दिवाकर सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह, देवेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र पाण्डेय, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 150 मरीजों ने करायी जांच
26
previous post