फैजाबाद। अखिल भारतीय खेत एव ग्रामीण मजदूर सभा तथा भाकपा माले द्वारा 31 अगस्त से तहसील सदर, तिकोनिया पार्क पर चलाया जा रहा भूख हड़ताल आज इस आश्वासन के साथ स्थगित किया जा रहा है कि गरीब भूमिहीन महिला सहोदरा चैहान का प्रधानमंत्री आवास 10 दिन के अन्दर तहसील प्रशासन बनवाने का काम करेगा।
सगठन के जिलाघ्यक्ष का0 अखिलेश चतुर्वेदी ने आज धरने के माघ्यम से बताया कि आज रात 11 बजे एस0डी0एम मिल्कीपुर, सी0ओ0 सदर, नगर मजिस्ट्रेट फैजाबाद प्रभारी कोतवाली फैजाबाद महिला थानाघ्यक्ष मे भूख हडताल स्थल पर पहुच कर उक्त प्रकरण में पीड़ित महिला सहोदरा चैहान जो दो दिन से भूख हडताल पर थी, हालत बिगडते देख प्रशासन कि नीद खुली और वार्ता करने को तैयार हुए उपरोक्त अधिकारी गण से सार्थक वार्ता हुई वार्ता मे प्रशासनिक अधिकारी गणो ने आन्दोलन कारियो को आश्वस्त किया कि दस दिन के अन्दर पीडिता का प्रधानमंत्री आवास प्रशासनिक सहयोग से निश्चित तौर पर बनवाया जाएगा और प्रशासनिक सहयोग भी नियमानूसार किया जायेगा
एस0डी0एम मिल्कीपुर ने भूख हडताल पर बैठी सहोदरा चैहान को महिला थानाध्यक्ष के हाथ से जूस पिलाकर हडताल को स्थगित करवाया उपरोक्त अधिकारी गण के इस आस्वासन पर/भूख हड़ताल तब तक के लिए स्थगित रहेगी वार्ता मे संगठन व पार्टी को का0 राम भरोस का0 अतीक अहमद, वीपत राम चैहान, ग्राम प्रधान मौजा देवरिया हरिओम कौशल, जयराम वर्मा रामसिंह, सत्यभान सिंह, चाँद भाई, राज कुमार, कुच्चो देवी, श्यामलला, संगीता चैहान, शांति देवी, सावित्री, शीला देवी, नन्ही देवी, राजकपूर, नन्दकुमार, जंगबहादुर वर्मा, लक्ष्मीना देवी आदि लोग उपस्थित रहें।
3