महिला पुलिस ने गरीब असहायों को पहुंचायी मदद

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

पीआरवी टीम ने गरीबों को दिया मुफ्त अनाज

अयोध्या। महिला थानाध्यक्ष प्रियंका पाण्डेय ने पूरी टीम के साथ रेलवे स्टेशन के आसपास सड़क के किनारे बैठी महिलाओं व उनके बच्चों को बिस्किट व पानी निःशुल्क उपलब्ध कराया। पुलिस लाइन तिराहा के पास दवा लेकर वापस जा रही वृद्धा को महिला थानाध्यक्ष ने कोरोना वायरस से जागरूक करते हुए उसके हाथों को सेनेटाइज कराया और मास्क पहनाया। महिला पुलिस लगातार लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक कर रही है।
वहीं पुलिस ने दूसरे दिन भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में असहायों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया। डायल 112 पर सूचना मिलने के बाद पीआवी 0943 द्वारा थाना कुमारगंज ने ग्राम प्रधान की मदद से असहाय को 255 रूपये का सामान निःशुल्क उपलब्ध कराया। इसी भांति इनायतनगर थाना पुलिस ने सूचना मिलने के बाद पीआरवी के माध्यम से ठेला पर दूकान लगाकर आजीविका चलाने वाले परेशानहाल करिया प्रसाद पुत्र रामतीरथ निवासी मुकीमपुर शाहगंज को भोजन के लिए जरूरी सामान और 500 रूपये दिया। इसी भांति कोतवाली नगर को एक बुर्जुग ने सूचना दिया कि उसके पास खाने को कुछ नहीं है कृपया मदद कीजिए पीआरवी 4372 ने बुर्जग दादा व उसकी छोटी बेटी निवासी इस्माइलगंज साहबगंज को राशन, सब्जी व कुछ रूपये दिया।

लाकडाउन उल्लंघन में 50 वाहनों का चालान, 25 किये गये सीज, वसूला गया 4000 जुर्माना

अयोध्या। लाकडाउन के तीसरे दिन पुलिस ने सख्त रवैया अख्तियार करते हुए जहां नियमों की अवज्ञा करने वाले 6 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया वहीं वाहन चेकिंग के दौरान 50 का चालान और 25 को सीज किया गया। पुलिस ने चार हजार रूपया जुर्माना भी वसूल किया।
पटरंगा थाना क्षेत्र में आईपीसी व महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत फरहान अहमद पुत्र महमूद अहमद, ऐश मोहम्मद पुत्र मसीउद्दीन, मोहम्मद इस्माइल पुत्र मो. मुस्ताक, नूरूल हसन पुत्र आबिद अली, हादिम अली पुत्र शौकत अली, फारूख पुत्र रशीद, मो. इरफान पुत्र मो. वसी, मो. जीशान पुत्र मुन्ने खां निवासीगण मखदूमपुर थाना पटरंगा के विरूद्ध मुकदमा कायम किया गया।
थाना इनायतनगर पुलिस ने भी आईपीसी व महामारी अधिनियम के तहत सुनील कुमार पुत्र रामचन्दर निवासी पूरे सुखमंगल पाण्डेय निमड़ी, राकेश कुमार पुत्र रमाकांत, रमेश कुमार पुत्र रमाकांत, शिवकुमार पुत्र रामसजीवन निवासीगण मुबारकपुर के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया। थाना गोसाईगंज पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 व 269 के तहत सिद्धांत पुत्र संतोष कुमार निवासी तेलियागढ़ व महाराजगंज थाना पुलिस ने आईपीसी के तहत अभिषेक कुमार पुत्र अवधेश गुप्ता निवासी बिलरिया की चुंगी व सूरत सोनकर पुत्र ओमप्रकाश सोनकर निवासी आसिफगंज जनपद आजमगढ़ के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। अबतक पुलिस ने 43 लोगां के विरूद्ध कुल 24 अभियोग पंजीकृत किये हैं। 1523 वाहनों की जांच की गयी जिसमें 365 वाहनों का चालान और 268 वाहनों को सीज किया गया। लगभग 11 हजार रूपया जुर्माना भी वसूल किया गया है।

इसे भी पढ़े  फिल्म दर्शनः संभाजी के बलिदान ने खींचा संतों का ध्यान

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya