अयोध्या। प्रदेश सरकार के निर्देश पर मिशन शक्ति अभियान का चौथा चरण चला रही जनपद पुलिस ने शनिवार को स्कूल की छुट्टी के बाद छात्राओं को महिला थाने आमंत्रित किया और विस्तार से अभियान की जानकारी दी। साथ ही शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबर का पत्रक भी वितरित किया।
वहीं थाना-चौकी पुलिस, महिला बीट पुलिस दल, एन्टी रोमियो टीम व साइबर जागरुकता टीम की ओर से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान जारी रहा। आमंत्रण पर महिला थाने पहुंची छात्राओं को नारी सुरक्षा दल की ओर से महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा, स्वावलम्बन तथा स्वाभिमान को लेकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,अभ्युदय योजना,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना,राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना आदि की विस्तार से जानकारी दी गई।
बताया गया कि महिला सुरक्षा के लिए शासन ने विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेलपलाइन 1930 व थानों के सीयूजी नम्बर आदि के बारें में जानकारी प्रदान की। वहीं गुड टच व बैड टच तथा बाल विवाह, बाल श्रम उन्मूलन के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
एसएसपी के जनसंपर्क अधिकारी आशीष राय ने बताया कि अभियान के तहत पूरे जनपद में पुलिस टीमों की ओर से सतत अभियान जारी है। एंटी रोमियों टीमों के साथ पुलिस सर्वजनिक स्थानों पर बेवजह घूम रहे लड़कों से पूछताछ कर बेवजह इधर-उधर न घूमनें की सख्त हिदायत दे रही है और पंपलेट वितरण के साथ साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताये जा रहे हैं तथा किसी अनजान व्यक्ति को ओटीपी शेयर न करने तथा साइबर फ्रॉड होने पर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की जा रही है।