अयोध्या। हैदराबाद डा0 प्रियंका रेड्डी के साथ रेप काण्ड में आरोपित चारों अपराधियों के साथ पुलिस द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के दौरान पुलिस को चकमा देकर आर्म्ड छीनकर अपराधी भागने का प्रयास करने लगे तो पुलिस ने उनका एनकाउंटर किया। इस खुशी में फैजाबाद रेतिया के ग्रामीण इलाके में महिलाआें और बच्चियों के साथ महिला सेना की भारती सिंह और पदाधिकारियों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया और हैदराबाद पुलिस को बधाई दिया साथ ही कहा कि ऐसे अपराध का ऐसे ही निपटारा ही करना चाहिए, जेल में रखकर खाना खिलाना और स्वागत सत्कार नहीं करनी चाहिए। इसी तरह महिलाओं और बच्चियों के साथ जो भी जघन्य अपराध करे शासन-प्रशासन को एनकाउंटर करने का पूरा अधिकार होना चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार से अपील है कि इसी तरीके से उन्नाव सहित विभिन्न स्थानों पर हुई इस तरह की घटनाओं को संज्ञान में लेकर पुलिस के हाथ खोल देने चाहिए। जिससे ऐसे रेपिस्टों का मनोबल गिरे और बेटियाँ और महिलायें सुरक्षित हों। सरकार का यह नारा तभी सफल होगा ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’। इस अवसर पर स्मृता तिवारी, डा0 प्रियंका त्रिपाठी, एकता जायसवाल, विनीता सिंह, अमित सिंह, विनोद पाण्डेय, कुसुम निषाद, फूला सोनकर, रामावती यादव, रिंकी, पूनम निषाद, गोमती, नीतू निषाद, शारदा देवी, गीता, शिवेन्द्र प्रताप सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।
30
previous post