-घरेलू मामले को लेकर देवरानी से हुआ था लड़ाई झगड़ा
रुदौली। लखनऊ अयोध्या रेल खंड पर पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगी का पुरवा गांव के समीप शनिवार की सुबह एक महिला का शव क्षत विक्षत पड़ा ग्रामीणों ने देखा।घटना की जानकारी पटरंगा पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय अयोध्या भेज दिया है और महिला की शिनाख्त होने के बाद परिजनों को सूचित कर दिया गया।
मामला पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा खुर्दहा का है शुक्रवार की रात को रीता देवी पत्नी राजेश कुमार रावत की अपनी देवरानी से कुछ घरेलू मामले को लेकर लड़ाई झगड़ा हो गया इसी बात से तंग आ कर रात में घर से भाग आई और जंगी का पुरवा गांव के समीप रेलवे ट्रैक पिलर संख्या 1014/25 के मध्य एक अज्ञात ट्रेन से टकरा कर आत्म हत्या कर लिया।जिसका शनिवार की सुबह छत विक्षत शव मिला।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय अयोध्या भेज दिया। इस संबंध में पटरंगा थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि मृतक महिला की पहचान रीता रावत उम्र 32 वर्ष पत्नी राकेश कुमार रावत निवासी खुर्दहा थाना पटरंगा के रूप में हुई है।बताया गया कि मृतक महिला मानसिक रूप से आए दिन परेशान रहती थी।
 
			         
														