मिल्कीपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में 42 वर्षीय महिला की घर में हुई मौत। कुमारगंज थाना क्षेत्र के सरायधनेठी गांव निवासी गुड्डा पत्नी स्व. रामप्रकाश अपनी बेटी सुंदरा का विवाह देहली बाजार थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर में की थी मृतका के और बच्चे नहीं थे जिसके चलते मृतका अपनी देखभाल के लिए बेटी व दामाद को भी अपने घर पर रखा था।
प्राप्त समाचार के अनुसार बुधवार की रात लगभग 7 बजे घर के अंदर बेवा गुंड्डा सो रही थी थोड़ी देर बाद परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों के कोहराम पर जब ग्रामीण इकट्ठा हुए और घर के अंदर कमरे में जाकर देखा तो बिस्तर पर गुड्डा लेटी हुई थी पास में बेटी के दो बच्चे भी लेटे हुए थे। लेकिन गुड्डा की मौत हो गई थी ग्रामीणों की सूचना पर ग्राम प्रधान सरायधनेठी भी मौके पर पहुंचकर देखा तो मृतका के गले में रस्सी के निशान आंख के नीचे व मत्थे पर चोट के निशान थे। जिसकी सूचना ग्राम प्रधान ने थाना अध्यक्ष कुमारगंज श्रीनिवास पांडे को दी सूचना पर थाना अध्यक्ष कुमारगंज अपने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुए शव का पंचायत नामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसओ कुमारगंज श्रीनिवास पांडे ने बताया कि घटना की अभी तहरीर नहीं मिली है फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही रहस्य से पर्दा उठेगा।
Tags ayodhya Crme Faizabad Police Kumarganj KumarganjThana Milkipur News Women रहस्य
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …